हॉस्पिटल के बाहर खड़ी साइकिल लेकर युवक हुआ फरार*
शाहगंज क्षेत्र में इराकियाना मोहल्ले में सर सैय्यद हॉस्पिटल में आये जाँच कराने पहुंचे एक घटना घटी। घटना आज दोपहर 12.02 बजे की है जब संजय कुमार नाम का मरीज जाँच कराने के लिए पहुँचे, जाँच करने में लगभग आधा घंटा तक इंतज़ार करना पड़ा क्योंकि वहा पहले से भीड़ थी इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए हॉस्पिटल में पहले से मौजूद दो युवक ने इधर उधर देखकर मौक़े का फायदा उठाते हुए साइकिल लेकर हुआ फरार। उक्त घटना हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जाँच कराने के बाद बाहर आने पर पता चला कि साइकिल गायब है। इधर उधर काफी खोजबीन करने के बाद नही मिला,तो हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खोला गया तो साफ साफ दिखाई दे रहा है कि युवक अंदर से बाहर आते हुए सीधे साइकिल लेकर जौनपुर रोड की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है ।
Comments
Post a Comment