दिल्ली की घटना के बाद जौनपुर में हाई अलर्ट, पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
एसपी जौनपुर ने थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत भीड़भाड़ वाले बाजारों, प्रमुख धार्मिक स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए गश्त और चेकिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे।
उन्होंने थाना कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओसी टीम को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, सीसीटीवी कैमरों की निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही एसपी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को गश्त व्यवस्था को और प्रभावी बनाने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, और जनता से सतर्कता बरतने की अपील की।
उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर, अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment