दिल्ली विस्फोट के बाद हाई अलर्ट, पुलिस ने ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

जफराबाद (जौनपुर)। दिल्ली में सोमवार रात हुए कार विस्फोट की घटना के बाद जनपद में भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार देर रात से ही थानाध्यक्ष जफराबाद श्रीप्रकाश शुक्ल ने पुलिस बल के साथ स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

थानाध्यक्ष अपने दल के साथ जफराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां रुकने वाली ट्रेनों की तलाशी ली। इस दौरान यात्रियों से पूछताछ की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की गहन जांच की गई। पुलिस टीम ने प्लेटफार्मों पर रखी कुर्सियों के नीचे, यात्रियों के बैगों और प्रतीक्षालयों में भी सघन जांच की।

थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की कि यदि किसी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि सतर्कता और जनसहयोग से ही किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकता है।

रेलवे स्टेशन के अलावा, पुलिस ने वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी रात्रि भर चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों की डिक्की की तलाशी, चालकों से पूछताछ और वाहन कागजातों की जांच के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया गया। यह अभियान सुबह तक जारी रहा।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार