ऑपरेशन कनविक्शन” में जौनपुर पुलिस की सफलता — एनडीपीएस एक्ट के आरोपी सुजीत पटेल को अदालत ने सुनाई सजा
जौनपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत जौनपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी के चलते एनडीपीएस एक्ट के आरोपी को अदालत ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है।
विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट/एफटीसी प्रथम, जौनपुर की अदालत ने थाना मड़ियाहूं क्षेत्र से संबंधित मु0अ0सं0 32/20, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अभियुक्त सुजीत पटेल उर्फ पवन पटेल उर्फ झिलानी पुत्र श्याम बिहारी पटेल निवासी हिनौती, थाना मड़ियाहूं को दोषसिद्ध पाया।
अदालत ने अभियुक्त को जेल में बिताई गई अवधि को सजा के रूप में मानते हुए ₹15,000 के अर्थदंड से दंडित किया, तथा अर्थदंड अदा न करने पर 2 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतने का आदेश दिया।
जौनपुर पुलिस ने बताया कि “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत ऐसे मामलों में तीव्र और निष्पक्ष विवेचना के साथ अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जा रही है ताकि अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाई जा सके।
Comments
Post a Comment