जौनपुर में यातायात माह के तहत चला बड़ा अभियान — 815 वाहनों पर कार्रवाई, 700 छात्रों ने लिया जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मंगलवार को जिले में “यातायात माह नवम्बर 2025” के तहत व्यापक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया गया।

प्रभारी यातायात नेहरू बालोद्यान इंटर कॉलेज कन्हईपुर, जौनपुर पहुंचे, जहां 700 छात्रों की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम, क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टर कला और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया।

इसके साथ ही जौनपुर शहर क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 15 वाहन सीज किए गए और 36 पर चालान की कार्रवाई की गई। लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों को हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवरस्पीडिंग, तीन सवारी, और काली फिल्म जैसे नियमों के उल्लंघन के खतरों के बारे में जागरूक किया गया।

पुलिस ने काली फिल्म लगे वाहनों से मौके पर ही फिल्म उतरवाई, और चालकों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की।

जनपद भर में की गई कार्रवाई:

  • कुल चालान: 815
  • बिना हेलमेट वाहन चलाना: 431
  • बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना: 35
  • तीन सवारी: 48
  • मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना: 18
  • खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट: 36
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना: 12
  • ओवरस्पीड: 3
  • नो पार्किंग: 65
  • काली फिल्म का प्रयोग: 5
  • प्रेशर हॉर्न: 1
  • अन्य धाराएं: 13
  • पुलिस ने बताया कि यह अभियान पूरे माह जारी रहेगा, ताकि लोग नियमों का पालन करें और सड़क हादसों में कमी लाई जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार