जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — शांति व्यवस्था भंग करने पर 27 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायालय

जौनपुर। जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने कुल 27 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

थानावार कार्रवाई इस प्रकार रही:

थाना शाहगंज पुलिस
थाना शाहगंज पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्रवाई करते हुए 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में विनोद, विशाल, विकास, निखिल, नेहाल मौर्यप्रियांशु, नर्वदा देवी, कुसुम, प्रमिला, शिल्पा राजभरकमलनयन चौरसिया, आकाश मोदनवाल, सौरभ यादव, दीपक मिश्रा, रामनयन चौरसिया, भानु प्रकाश मिश्रा और ओमप्रकाश मिश्रा शामिल हैं।
सभी को धारा 170 BNSS के तहत हिरासत में लेकर चालान संबंधित माननीय न्यायालय भेजा गया।

थाना खेतासराय पुलिस

थाना खेतासराय पुलिस टीम ने 5 व्यक्तियों — पदारथ यादव, पूर्णवासी यादव, रामनयन यादव, राजकेशर प्रजापति और राजित राम को गिरफ्तार किया। इन सभी को शांति व्यवस्था भंग की आशंका में हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

थाना खुटहन पुलिस
थाना खुटहन पुलिस टीम ने 5 व्यक्तियों — रिकां, रामधारी पाल, संतोष पाल, शिवम पाल और मो. जाकिर को गिरफ्तार किया। इन सभी को भी धारा 170 BNSS के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। जनपद में शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

बिजली बिल राहत योजना 2025” से उपभोक्ताओं को मिलेगा ऐतिहासिक फायदा एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज माफी और 25% तक छूट

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार