मादक पदार्थो के सेवन पर लगाने के लिए दुकानो पर पोस्टर लगाए जाये मेडिकल के दुकानो की हो चेकिंग - डीएम जौनपुर



जौनपुर। राष्ट्रीय नारकोटिक्स समन्वय (एन कोर्ड) की मासिक समीक्षा बैठक मे समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने निर्देशित किया कि मादक पदार्थों के सेवन को प्रतिबंधित करने हेतु दुकानों पर पोस्टर व होर्डिंग लगाया जाए, औषधि की दुकानों पर मादक पदार्थों की बिक्री की जांच की जाए एवं इन दुकानों पर इसके सेवन के प्रतिकूल प्रभावों सम्बन्धी पंपलेट भी लगाए जाए।
उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा किए गये नारकोटिक्स की जांच की समीक्षा की और सख्त लहजे में निर्देशित हुए कहा कि टीम गठित कर दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओ का विक्रय करने वाली एवं नियत रजिस्टर पर बिक्री का विवरण न दर्शाने वाले दुकानों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। भांग, दोहरा जैसे मादक पदार्थ मिश्रित वस्तुओ का विक्रय करने वाले दुकानों को सील किया जाए।
आबकारी विभाग परिवहन विभाग तथा श्रम विभाग के साथ समन्वय कर कैंप लगाए, इसके साथ ही वाहन चालकों तथा कामगार वर्ग को भी मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु जागरूक कार्यक्रम का आयोजन करें।इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी उमेश चंद्र पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी बोर्ड इन्टर और हाईस्कूल के परीक्षा की तिथि घोषित, कार्यक्रम हुआ घोषित,देखे डेटशीट

यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,छह IAS और पन्द्रह IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

11 दिसम्बर तक पूर्वांचल में चक्रवाती तूफान मिगजौम जानें क्या रहेगा असर