इस्लाम हर किसी को चार शादियों की नहीं देता है इजाज़त - मौलाना जावेद आब्दी

इस्लाम सलामती,इंसाफ व दयानतदारी का है मज़हब -: मौलाना जावेद आब्दी

जौनपुर। कर्बला में जो कुर्बानी इमाम हुसैन ने दी आज उसी की वजह से इस्लाम दुनियां में बाकी है, क्योंकि इस जंग में एक तरफ दुश्मने मोहम्मद थे और दूसरी तरफ उनका नवासा। दुश्मन सब खत्म हो गये आज उनका कोई नाम लेने वाला नहीं है जबकि मोहम्मद और उनकी आल का नाम आज भी बाकी है। जिसका वादा अल्लाह ने सूरए कौसर में किया था। उक्त बातें मौलाना सैयद जावेद आब्दी ने  नगर के बलुआघाट स्थित मेंहदी वाली जमीन पर आयोजित मरहूमा हसन बांदी व मरहूम सैयद इकबाल कमर शहज़ादे की मजलिसे बरसी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने मोहम्मद से वादा किया था कि तुम्हारे सभी दुश्मन खत्म कर दिये जायेगें उनका नाम लेने वाला कोई नहीं रहेगा और हुसैन अ.स.की कुर्बानी के बाद ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा कि कुर्बानी का मतलब किसी जानवर की गरदन पर छुरी चलाने का नाम नहीं है बल्कि ईश्वर की राह में सब कुछ कुर्बान कर देने का नाम ही असल में कुर्बानी है और यह कुर्बानी सिर्फ फातमा के घर वालों ने दी है।

उन्होंने कहा कि यह घर अल्लाह के कितना करीब है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अल्लाह ने अपने सभी सिफात को इसी घर से मंसूब किया और महमूदियत की पहचान मोहम्मद, आला की पहचान अली, फातिर होने की पहचान फातमा, मोहसिन होने की पहचान हसन और एहसान करने का सिफात हुसैन को अता किया। अल्लाह फातिर है उसने संसार को बनाया लेकिन जिसके सदके में बनाया वोह मोहम्मद की बेटी फातमा है। ज़मीन से लेकर आसमान तक जो कुछ भी बनाया है सबकुछ जनाबे फातमा के सदके में ही बनाया है और इसका सबूत हदीसे किसा में मोहम्मद से लेकर हुसैन तक की पहचान जनाबे फातमा के जरिए करवाकर सबूत भी दे दिया। उन्होंने कहा कि इस्लाम सलामती,अदल और इंसाफ तथा दयानतदारी का मजहब है। इस्लाम में चार शादियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुरआन में इस संबंध में साफ तौर पर कहा गया है कि अगर तुम्हारे अंदर ताकत है और तुम अदल व इंसाफ कर सकते हो तो चार शादियां जायज हैं लेकिन हर आदमी चाहे वह करोड़पति ही क्यों न हो उसके लिए चार शादियां जायज नहीं है और न ही शौकिया तौर पर कुरआन ने शादियों का हुक्म दिया है। अदल का विस्तार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जरा सा भी इधर से उधर हुआ तो आदमी आदिल के बजाय जालिम बन जाता है इसलिए अदल नहीं कर सकते तो चार शादियां भी नहीं कर सकते। यही वजह है कि मोहम्मद साहब ने अपनी पहली पत्नी जनाबे खतीजा के रहते हुए दूसरी शादी नहीं की थी और हज़रत अली अ.स. ने भी जनाबे फातमा के हयात में दूसरी शादी न करके यह बता दिया कि शादियां उस वक्त तक ही जायज हैं जब तक सभी के साथ बराबर से इंसाफ हो सके। उन्होंने कहा कि हदीसे रसूल है कि जिसने फातमा को राजी किया उसने मोहम्मद को राजी किया और जिसने मोहम्मद को राजी किया उससे अल्लाह राज़ी हुआ। यही वजह है कि अल्लहा ने इस घराने के हाथ में इतनी ताकत दे रखी है कि ये जो भी कह दें वोह  फौरन हो जाता है। इसका सबूत पेश करते हुए उन्होंने कहा कि ईद के एक दिन पूर्व जब हसनैन ने नये कपड़े की बात की तो जनाबे फातमा ने यह कह कर बच्चों को चुप कराया कि सुबह उनका कपड़ा दर्जी लेकर आयेगा और सुबह सूर्योदय के पूर्व ही जन्नत के दरबान ने दरवाजे पर आकर आवाज लगाई कि मैं हसन हुसैन का दर्जी हूं कपड़ा लेकर आया हूं लेकिन ज़माने के लोगों ने इस घराने की अज़मत को नहीं समझा और निरंतर इस घराने पर जुल्म भी किया गया। कर्बला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत मेंहदी जैदी व उनके हमनवां की सोजख्वानी से हुई। जिसके बाद शोहरत जौनपुरी, तनवीर जौनपुरी व शम्सी आजाद ने बारगाहे अहलेबैत में अपने कलाम पेश किये। अंजुमन शमशीरे हैदरी के नौहेखा शहज़ादे सदर इमामबाड़ा ने  दर्द भरे नौहा पेश किया। अंत में आयोजक सै. हसनैन कमर 'दीपू' व सै.अफ़रोज़ क़मर ने आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सैयद अंजार कमर, मौलाना मनाज़िर हसनैन खान,मौलाना शेख हसन जाफर, मौलाना फरमान हैदर ,पूर्व विधायक अरशद खान, उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास "चांद" ,प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य रजा हैदर, वरिष्ठ पत्रकार आसिफ रजा जाफरी ,डॉ नासिर खान, भाजपा नेता मेंहंदीउल हसन आब्दी,समाजसेवी अमित कुमार, वक़ार हुसैन ,डॉ नौशाद अली,तनवीर हसन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, सै.शहंशाह आब्दी, सपा नेत्री पूनम मौर्य, श्रवण जायसवाल,अली मंज़र डेज़ी, अनवारूल गुड्डू, राहुल त्रिपाठी, सै.अबुजर, डॉ.कमर अब्बास, ख्वाजा शमशीर हसन, सै.शावेज़ हैदर,माजिद हसन,अली मेहदी रूमी,अब्दुल हक़ अंसारी,निखलेश सिंह,देवेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, भाजपा नेता नेहाल हैदर ,पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी, जगदीश प्रसाद मौर्य 'गप्पू', मिर्जा जावेद सुल्तान, आजम ज़ैदी,मोहम्मद रशीद,मोहम्मद अली 'गुड्डू', सै.नज़्म हसन,सैय्यद अतहर अब्बास, सैय्यद मंज़र अब्बास, डॉ रज़ा बेग कब्बन,सै.जैगम अब्बास,रियाजुल हक़,मुफ्ती हाशिम मेंहदी,एजाज़ हुसैन,तहसीन शाहिद,अज़ादार हुसैन,नयाब हसन सोनू, रूमी आब्दी,आफताब अहमद, मोहम्मद उज़ैफ़ा, सहित,शाकिर ज़ैदी,जैनअब्बास, सै अमीर हैदर अम्मन,डॉ जौहर अली ख़ान,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड