स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास: प्रो.निर्मला एस.मौर्य

सीवी रमन, चरक हॉस्टल में कुलपति ने किया जिम का उद्घाटन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित डॉक्टर सी वी रमन हॉस्टल और चरक हॉस्टल में बुधवार को कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य के कर कमलों द्वारा जिम का उद्घाटन हुआ ।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. मौर्य ने कहा कि  स्वस्थ्य  शरीर से ही  स्वस्थ्य   मस्तिष्क का विकास होता है। जिम के माध्यम से युवाओं को व्यायाम करने और अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संतुलित शरीर के लिए जिम की उपयोगिता वर्तमान समय में काफी बढ़ गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया. 
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जिम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. उन्होंने जिम के उपकरणों के बारे बताया कि  क्रॉस ओवर जोकि चेस्ट के मध्य तक की एक्सरसाइज कराता है। मस्कुलर मेकर पूरे बॉडी के मसल को ठीक करता है। इसी तरह पेक- डेक फ्लाई समेत दर्जनों उपकरण जिम में लाए गए हैं। 


इस अवसर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, प्रो बी बी तिवारी, प्रो राम नारायण, प्रो मानस पाण्डेय, प्रो राजेश शर्मा, प्रो ए के श्रीवास्तव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ अमरेन्द्र सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, कुलसचिव दीपक सिंह, अजीत सिंह, बबिता, डॉ प्रवीण सिंह, डॉ धर्मेन्द्र सिंह समेत शिक्षक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड