पंकज राजभर के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

 

जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र मकरा गांव में शराब के ठेके पर विगत 26 नवंबर को मारपीट कर पंकज राजभर के तीन हत्यारो को आज 29 नवंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना- जलालपुर के अनुसार पुलिस टीम के क्षेत्र में बदमाशो की तलाश में मामूर थी कि मु0अ0सं0 358/24 धारा 103(1), 3(5), 115(2) बीएनएस के नामजद/वांछित अभियुक्तगण 1- अभिषेक सिंह उर्फ छोटू पुत्र दिनेश सिंह 2- रोहित कुमार सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर नि0गण ग्राम रेहटी थाना जलालपुर जौनपुर  3- अविनाश सिंह पुत्र अशोक सिंह नि0ग्राम लोहगाजर थाना जलालपुर जौनपुर को सूचना के आधार पर कस्बा जलालपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार बकायदा बाजाफ्ता हिरासत पुलिस मे लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक अदद कार स्वीफ्ट यू0पी0 62 सी0यू0 2777(काला रंग) की बरामद की गयी, बाद बरामदगी व गिरफ्तारी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत