कोरोना से बचने एवं फेफड़े को मजबूत रखने के लिए जाने क्या छोड़ना होगा, क्या है खाना


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप ने सबसे ज्यादा असर लोगों के लंग्स पर ही डाला है। इस वक्त लोगों को अपना फेफड़ा हेल्दी रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको ऐसी आदतों और खाने के बारे में बताएंगे जिससे लोगों के लंग्स कमजोर हो जाते हैं, साथ ही ऐसी आदतों और डाइट के बारे में भी बात करेंगे जिससे आपके लंग्स मजबूत हो सकते हैं। पहले ये जानते हैं कि शरीर में फेफड़ों का महत्व क्या है? आपके फेफड़े शरीर में साफ ऑक्सीजन पहुंचाने के कार्य करते हैं और कार्बनडाईऑक्साइड शरीर से बाहर निकालते हैं। संतुलित आहार खाने से आपके फेफड़े मजबूत रहते हैं और अपना काम बेहतर तरीके से कर पाते हैं। इसलिए फेफड़ों को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है।
 1. हाई फाइबर फूड्स
कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने खाने में फाइबर से भरपूर डाइट शामिल करें। आप मटर, दाल,स फलिया, चिया सीड्स, किनुआ, नाशपाती और ब्रोकली आदि शामिल करें। इससे आपके फेफड़े मजबूत होंगे।
2. कॉफी
आपको शायद ना पता हो मगर कॉफी भी फेफड़े के लिए काफी अच्छी है। हर रोज एक कप ब्लैक कॉफी पीना फेफड़ों के लिए अच्छा होता है। इसमें एंटिऑक्सिडेंट होता है जिससे आपके फेफड़े हेल्दी होते हैं। कोशिश करिए कि आप ब्लैक कॉफी पिएं।
3. साबुत अनाज
साबुत अनाज भी फेफड़ों के लिए काफी हेल्दी होता है। आप होल ग्रेन आटा, चावल, जई और जौ आदि अपने डाइट में शामिल करें। इसमें विटामिन ई और फैटी एसिड होता है जो आपके लंग्स को मजबूत रखता है।
4. हरी पत्तेदार सब्जियां
हमें बचपन से हरी पत्तेदार सब्जियां खाने की सीख मिलती है, फेफड़ों को स्वस्थ रखने में भी हरी सब्जियों का हाथ होता है। हरा साग बहुत हेल्दी होता है इसमें कैरोटीनॉयड और एंटीऑक्सिडेंट होता है जिससे लंग्स मजबूत होते हैं।
1. प्रोसेस्ड मीट
प्रोसेस्ड मीट खाने से फेफड़े खराब हो जाते हैं, क्योंकि मीट को प्रोसेस्ड करने के लिए उसमें नाइट्राइट  मिलाया जाता है जो फेफोड़ों में सूजन पैदा कर देता है, इसलिए बेहतर है की प्रोसेस्ड मीट से दूरी बना लें। 
2.  शराब 
शराब पीना लिवर के लिए तो नुकसानदायक है ही, शराब में मौजूद सल्फेट्स और इथेनॉल आपके फेफड़ों की कोशिकाओं को प्रभावित करता है। इसलिए कम से कम शराब पिएं और कोशिश करें के ना ही पिएं।
 3. सिगरेट
सिगरेट पीना फेफड़ों के लिए बहुत नुकसानदायक है, ये ना सिर्फ आपके फेफड़े कमजोर करता है बल्कि आपको लंग्स कैंसर तक हो सकता है। यहां तक कि हार्ट अटैक की संभावना भी बढ़ जाती है। बेहतर है कि कोविड काल को देखते हुए आप सिगरेट छोड़ ही दें।
4. सॉफ्ट ड्रिंक्स
कोल्ड ड्रिंक पीना भी फेफड़ों के लिए नुकसानदायक होते हैं ये आपके फेफड़े खराब कर देते हैं, इससे बच्चों में अस्थमा होने की संभावना भी हो जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

एसपी जौनपुर ने बीती रात दो थानेदारो का पर कतरा,पहुंचा दिया पुलिस लाइन एक का कद बढ़ाते हुए बना दिया कार्यवाहक थानेदार देखे सूची

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी