कोरोना काल में होम डिलेवरी के लिए कौन है अधिकृत, जाने उसका सम्पर्क नंबर क्या है
जौनपुर।जिला प्रशासन ने शासनादेश में निहित प्राविधानों के क्रम में न0पा0 परिषद जौनपुर के अन्दर दैनिक आवश्यक वस्तुओं जैसे (दूध, दही, किराने के सामान, सब्जी, फल व अनाज) की होम डिलीवरी व दुकान खोलने हेतु निम्नवत् फर्म/दुकान को नामित किया जाता है। उक्त फर्मे उल्लिखित मोबाइल नम्बरों के माध्यम से आर्डर लेंगी तथा होम डिलीवरी करेंगी। फर्म/दुकान का नाम, कर्मचारी का नाम/मोबाइल नम्बर, वाहन संख्या, जालान्स मेगा स्टोर सर्वेश उपाध्याय 9119602874, यू0पी0 62 टी0 6449, जालान्स मेगा स्टोर सुमित सिंह 9119602875, 8381829324, जालान्स मेगा स्टोर कुलदीप मिश्रा 9119602871, 9430134521, वी0 मार्ट, जौनपुर, बदलापुर पड़ाव सुनील यादव 9555214336, यू0पी0 62 वाई0 3311, वी0 मार्ट, जौनपुर, बदलापुर पड़ाव राहुल यादव 8090080189 यू0पी0 62 बी0के0 0270, वी0 मार्ट, जौनपुर, बदलापुर पड़ाव प्रमोद कुमार 7897559737 यू0पी0 62 ए0आर0 6979, वी0 मार्ट, जौनपुर, बदलापुर पड़ाव संजय कुमार 9793131619, यू0पी0 62 बी0एच0 4603, वी0 मार्ट, जौनपुर, बदलापुर पड़ाव विजय प्रजापति 8931911315 एम0एच 004 जी0डब्ल्यू0 3660, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, ईजी डे स्टोर, वाजिदपुर तिराहा अनुराग यादव 9696938014 यू0पी0 62 ए0क्यू0 6386, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, ईजी डे स्टोर, वाजिदपुर तिराहा शैलेश यादव 9336608416 यू0पी0 62 बी0आर0 7957, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, ईजी डे स्टोर, वाजिदपुर तिराहा मिमोह यादव 7900095123 यू0पी0 62 सी0बी0 5916, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, ईजी डे स्टोर, वाजिदपुर तिराहा शिवानन्द यादव 9598099043 यू0पी0 62 बी0जे0 9381, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, ईजी डे स्टोर, वाजिदपुर तिराहा उदयराज मौर्या 9554602026 यू0पी0 36 एच0 4558, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, ईजी डे स्टोर, वाजिदपुर तिराहा पूजा मौर्या 8318209454, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, ईजी डे स्टोर, वाजिदपुर तिराहा राहुल यादव 7985400452, फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, ईजी डे स्टोर, वाजिदपुर तिराहा सुभाष सिंह 9628952977, फर्म हाजी एण्ड कम्पनी, सुतहट्टी बाजार गल्ला मण्डी मो0 जाफर/मो0 तबरेज 9598774162, 8840953013, 8318329518, वी0 मार्ट रिटेल, लिमिटेड, हुसैनाबाद, जौनपुर अमित कुमार 7355262469 यू0पी0 45 एस0 7418, वी0 मार्ट रिटेल, लिमिटेड, हुसैनाबाद, जौनपुर गुलाबचन्द 8604475666 यू0पी0 62 ए0बी0 8549, वी0 मार्ट रिटेल, लिमिटेड, हुसैनाबाद, जौनपुर भारत 9455451348 यू0पी0 62 ए0एफ0 7341, वी0 मार्ट रिटेल, लिमिटेड, हुसैनाबाद, जौनपुर दिनेश कुमार 9795242544 यू0पी0 62 ए0जे0 3957, वी0 मार्ट रिटेल, लिमिटेड, हुसैनाबाद, जौनपुर अनुज कुमार 9919216490 यू0पी0 62 बी0क्यू0 8985, अग्रहरी फ्लोर मिल, जौनपुर विजय कुमार गुप्ता 7607418403 यू0पी0 62 टी0 6909, न्यू जौनपुर किराना स्टोर, जहाँगीराबाद, जौनपुर निकट हरिदास पेट्रोल पम्प, जगन्नाथ गुप्ता 8563067041, 9140699974, यू0पी0 62 ए0बी0 9973, न्यू प्रकाश जनरल स्टोर, डाक बंगला वाली रोड, लाइन बाजार, पवन जायसवाल 8004220020, यू0पी0 62 बी0एच0 3224 है। उपरोक्त फर्मो/दुकानों द्वारा आगामी आदेश तक आवश्यक वस्तुओं से सम्बन्धित जैसे (दूध, दही, किराने के सामान, सब्जी, फल व अनाज) की डिलीवरी होम डिलीवरी के माध्यम से की जायेगी तथा जनपद के आवश्यक सामाग्रियों जैसे (दूध, दही, किराने के सामान, सब्जी, फल व अनाज) के फर्म/ दुकानों के संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि उनके द्वारा प्रातः 6ः00 बजे से पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक अपने दुकानों/ फर्मों में 02-02 गज पर गोला बनवाकर, सेनिटाइजर व मास्क के साथ ही कोविड प्रोटोकाॅल के पालन के उपरान्त ही आवश्यक सामाग्रियों का निर्धारित मूल्य के साथ ही विक्रय किया जाए। होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं (दूध, दही, किराने के सामान, सब्जी, फल व अनाज) के आपूर्ति हेतु इच्छुक दुकान संचालक अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), कार्यालय से पास लेकर होम डिलीवरी के माध्यम से नियमानुसार बिक्री कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment