मुठभेड़ में गो तस्कर हुआ गिरफ्तार, वायें पैर में लगी पुलिस की गोली


जौनपुर। थाना सिंगरामऊ, खुटहन, सुजानगंज व महराजगंज की पुलिस टीम ने एक संयुक्त मुठभेड़ में 01 शातिर गो तस्कर को पैर में गोली दागते हुए गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से तमन्चा कारतुस एवं  मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष सिंगरामऊ तरुन श्रीवास्तव मय हमराह तथा थानाध्यक्ष खुटहन अरविन्द कुमार सिंह मय हमराह तथा थानाध्यक्ष सुजानगंज रोहित मिश्रा मय हमराह एवं थानाध्यक्ष महराजगंज दिव्यप्रकाश सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सिरकिना पुल से थाना खुटहन के मु0अ0सं0 -257/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भादवि में वांछित अभि0 सहाबुद्दीन उर्फ सादाबू पुत्र जलालुद्दीन निवासी मानीकलां थाना खेतासराय को पुलिस मुठभेड में एक तमंचा 315 बोर , 01 खोखा कारतुस 315 बोर , 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर व बरामदशुदा मोटरसाइकिल HF DELUXE वाहन संख्या UP62CB4365 चेचिस नं0 –MBLHAW 149L9L11303 तथा इंजन नं0-HA11ESL9L12092 के  साथ गिरफ्तार किया गया। घायल को प्राथमिक उपचार हेतु बदलापुर सीएचसी रवाना किया गया जहां से प्राथमिक उपचार उपरान्त अभि0 सहाबुद्दीन उर्फ सादाबू पुत्र जलालुद्दीन निवासी मानीकलां थाना खेतासराय जौनपुर को जिला चिकित्सालय  रेफर कर दिया गया। घटना उपरोक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के उपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे थानो में पंजीकृत है।
 
 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार