आगामी होली व रमजान के पर्व पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न




हुड़दंग करने वालों पर होगी शक्त कार्यवाही : इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार गौतम 

थरवई / आगामी होली व रमजान के पर्व को लेकर प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपस्थित सभी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने एवं पर्व के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की नई परम्परा का आयोजन नहीं किया जाएगगा । वहीं पर्व पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्यवाही। समयानुसार ढेके की दुकानें खोले जाएँ, अगर बिना समय की खुली पायी गयीं तो होगी कार्यवाही। होली पर जबरन रंग में भंग करने वालों पर होगी शक्त नजर। वहीं इंस्पेक्टर थरवई ने आग्रह किया की आप सभी एक दूसरों का सहयोग करें और आपस में भाई चारे के साथ मनाएं पर्व। अगर कोई अराजक तत्व किसी भी प्रकार से हुड़दंग करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव, अर्जुन सिंह, संजीव कुमार सिंह, अरविंद कुमार, जंग बहादुर, रामायण सिंह सहित कई पुलिस टीम में मौजूद रहे साथ ही ग्राम प्रधान, राजन तिवारी, राम अचल यादव, कपिल देव, जानकी नाथ यादव आदि के संभ्रान्त गण मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गैंग का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच सदस्य गिरफ्तार9 एंड्रॉयड फोन व 4 लैपटॉप बरामद