पीयू के शिक्षक- कर्मचारियों का हुआ कोरोना टेस्ट

 



कुलपति ने वीडियो मैसेज जारी कर संक्रमण से बचाव के बताए तरीके

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में करंजकला ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा परिसर के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण का  टेस्ट  किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग से विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो देवराज, डॉ प्रमोद यादव, डॉ पुनीत धवन, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, डॉ धीरेन्द्र, परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह, सहायक कुलसचिव अजित प्रताप सिंह, लक्ष्मी प्रसाद मौर्या  एवं परिसर में रह रहे लोगों के कोरोना संक्रमण के टेस्ट के लिए अनुरोध किया था। 


कुलपति ने कहा कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़  रहा है। मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता के लिए कुछ दिनों पहले वीडियो संदेश भी जारी किया है। वीडियो में उन्होंने मास्क पहनना और सैनिटाइजर का प्रयोग कैसे करें इसको प्रदर्शित कर बताया भी है।

शनिवार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में 50 से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि