भाजपा का लक्ष्य होता है राष्ट्र निर्माण इसीलिए हम अन्य दलों से है अलग - शुसील मिश्रा



जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी  के प्रत्येक मण्डल में दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण वर्ग शुरू हुआ, इसी क्रम में जौनपुर दक्षिणी में आज के प्रथम सत्र का उद्घाटन नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला महामंत्री  सुशील मिश्र ने किया। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में ज़िला महामंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास एवं विकास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम ऐसे दल के कार्यकर्ता हैं, जिसका लक्ष्य ही राष्ट्र निर्माण हैं, राष्ट्र के लिए कार्य करना है, हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है और हमें इस बात का गर्व है और यही विशेषता हमें अन्य राष्ट्रीय दलों से अलग करती हैं। हम सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, सेवा के लिए कार्य करते हैं। सत्ता परिवर्तन सब चाहते हैं पर हम व्यवस्था परिवर्तन के साथ-साथ राष्ट्र को विश्व पटल पर समृद्ध शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के लिए कार्य करते हैं और आगे कर भी  रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी ही इकलौती पार्टी है जिसका कभी विघटन नही हुआ है, उन्होंने पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि पण्डित जी का जौनपुर से बहुत पुराना नाता है और हम लोगो का परम सौभाग्य था कि पंडित दीनदयाल जी का साथ हमे मिला उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारे बीच श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और दीनदयाल उपाध्याय जी का साथ और मिलता तो हमारे देश की दशा और दिशा कुछ और होती। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, आमोद सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता, विनीत शुक्ला, विपिन द्विवेदी, किरण श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, विमला श्रीवास्तव, सभासद गण मनीष श्रीवास्तव, सरस गौड़, शरद टंडन, विपिन सिंह शुड्डू, राम कृष्ण नारायण, प्रशांत विक्रम सिंह,आलोक वैश्य, पंकज श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, नगर महामंत्री राजेश गुप्ता, मंडल प्रभारी खुशबू सिंह, रोहन सिंह, हर्ष मोदनवाल, अभिषेक श्रीवास्तव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने