आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहा है बेसिक शिक्षा विभाग, नवनियुक्त शिक्षकों का धड़ल्ले से किया जा रहा है शोषण

जौनपुर । आकंठ भ्रष्टाचार में  गोते लगा रहे  बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं बाबू द्वारा  वेतन दिये जाने के नाम पर  इन दिनों नवनियुक्त प्राथमिक  शिक्षकों का  खुले आम  शोषण किया जा रहा है । शासन प्रशासन से  लेकर जिले के हुक्मरान  बेखबर  पड़े हुए है
   मिली  खबर के अनुसार  शिक्षा विभाग में बीते कुछ समय पहले  सरकार ने  68 हजार शिक्षकों की भर्ती किया  जिसके  तहत  जौनपुर में भी  लगभग 1000 शिक्षकों की कौन्सलिग करायी गयी  सभी को  ड्यूटी ज्वाइन करा दिया गया ।  लगभग  एक साल बीतने को हुआ तब जांच  प्रक्रिया  पूरी होने के बाद बेतन देने की बारी आयी तो  विभाग  नवनियुक्त शिक्षकों के शोषण मूड में आ गया ।
खबर के अनुसार  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  राजेंद्र प्रसाद सिंह  ने शोषण के इस खेल में  अपने बाबू  विजय शंकर  को लगा दिया  बेतन उसी को देने की  संस्तुति हुई जिसनें  बाबू द्वारा  मागी गयी  धनराशि को मुहैया कराया  जिसनें घूस की राशि देने में  आना कानी किया  वह आज भी वेतन एवं  एरियर  नहीं पा सका है ।
सूत्र की  माने तो  प्रति  शिक्षक 4000 रूपया  विजय शंकर  बाबू इस निमित्त  खुले आम शिक्षकों से  वसूली करने के बाद ही  पत्रावली  आगे अग्रसरित कर रहा है । इसमें  बीएसए का भी हिस्सा होता है ऐसा  बाबू द्वारा कहा गया है ।अब जब  कार्यालय  लूट में  जुटा है  खंड शिक्षा अधिकारी  क्यों पीछे रहें वे भी  रिपोर्ट देने के नाम पर 2000 हजार रूपये  प्रति शिक्षक वसूल रहे हैं । इस  तरह वेतन देने के  शिक्षा विभाग  प्रति शिक्षक 6000 रूपये का शोषण कर रहा है ।
सूत्र ने यह भी जानकारी दी है कि  एरियर  का  भुगतान करने के लिए  विजय शंकर बाबू  द्वारा  सम्पूर्ण धनराशि का 10 प्रतिशत धनराशि  बतौर कमीशन की मांग की जा रही है  जो दे रहा है उसका  भुगतान किया जा रहा है  जो नहीं  दे रहा है उसका भुगतान लटका दिया गया है । इस  लूट के खेल से  जिला प्रशासन सहित  शासन के अधिकारी भी अनभिज्ञ बनें बैठें है और शिक्षक लुट रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल