डॉ0 आलोक के पीजी एमएस में दाखिले से उत्साहित है गुरुजन व परिजन

 
जौनपुर  ।  जौंनपुुर जिले में सिकरारा थाना क्षेत्र के चौरामोहनदास गांव निवासी डॉ. आलोक सिंह देव ने नीट की पीजी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर अध्यापक व परिजन प्रफुल्लित हैं । सोमवार को घोषित हुए मेडिकल पीजी में कॉलेज एलाटमेंट आल इंडिया सामान्य रैंक 9385 स्थान से नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में दाखिला हुआ है।
                पारिवारिक सूत्रों के अनुसार डॉ. आलोक ने एमबीबीएस की पढ़ाई सैफई मेडिकल कालेज यूपी से किया। उनके पिता प्रधानाध्यापक विनोद यादव प्राथमिक विद्यालय हरदुआ मड़ियाहूं व प्रधानाध्यापिका माता सुशीला यादव प्राथमिक विद्यालय चौरामोहनदास का कहना है कि वे अपने पुत्र के प्रदर्शन से काफी खुश है। वहीं आलोक का पीजी एमएस में दाखिला होने से परिजन ही नहीं अपितु क्षेत्रवासी भी बड़े उत्साहित है।
                               उधर डॉ. आलोक का कहना है कि यह सब कुछ वह अपने दादा शोभनाथ यादव एडवोकेट संस्थापक डॉ. बीआर अम्बेडकर इंटर कालेज यादवगंज सिकरारा, दादी सरस्वती यादव ग्राम प्रधान व बड़े पिता प्रधानाचार्य संतोष यादव और बड़े भाईयों व भाभियों के आशीर्वाद से पाया हूँ। वह चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहते है। 

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया