जनता तक अपनी आवाज़ पहुंचाने के लिए शोसल मीडिया सशक्त माध्यम -आमोद सिंह


 जौनपुर।  खेतासराय मण्डल में प्रशिक्षण शिविर में  मुख्य वक्ता आमोद सिंह ने शोशल मीडिया के बिषय पर बोलते हुए कहा कि  इस समय किसी बात को प्रमुखता से अपनी बात को रखने का सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है और 2014 में मोदी सरकार बनने में अहम भूमिका निभाई है शोशल मीडिया, राजनीतिक पार्टियां अब समझ गईं हैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का सबसे बेहतरीन जरिया सोशल मीडिया है, इस समय सभी राजनीतिक पार्टियां इन सोशल मीडिया के जरिए चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं, राजनेता भी अब ये मानने लगे हैं कि वर्तमान में लोगों तक पहुंचने का सबसे अच्‍छा जरिया सोशल मीडिया हैं, उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया के जरिये ये पार्टियां किसी भी वक्‍त सुर्खियों में बन सकती है इनके द्वारा किया हुआ ट्वीट तुरंत खबर बन जाता है यही वजह है कि अब राजनीतिक पार्टियों ने सोशल मीडिया के लिए विशेष यूनिट तैयार कर लिए हैं इसमें बाकायदा लोग काम करते हैं, पूरी रणनीति तैयार करते हैं और पार्टी की पल-पल की जानकारी की अपडेट देते हैं। उक्त अवसर पर मण्डल महामंत्री उपेन्द्र मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, राधेश्याम गुप्ता, संजीव गुप्ता, जगदम्बा पांडेय, गजेंद्र पांडेय, आनन्द बरनवाल, विजय कश्यप, आदर्श श्रीवास्तव, मोखई बिन्द, लखन्दर बिन्द ,सोनू बिन्द, उमाशंकर प्रजापति, सहित सेक्टर संयोजक और देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे संचालन मण्डल महामंत्री मनीष गुप्ता ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने