धनंजय सिंह के जन समर्थन में लगातार चल रहा है हस्ताक्षर अभियान


जौनपुर। धनंजय सिंह के जन समर्थन में लगातार हस्ताक्षर अभियान हर्षित सिंह "गोलू" छात्र नेता तिलकधारी सिंह महाविद्यालय जौनपुर द्वारा चलाया जा रहा है लगातार धनंजय सिंह के समर्थक हजारों की संख्या में हस्ताक्षर कर के ये संदेश दे रहे है की जौनपुर की जनता उनके साथ है और हमेशा रहेगी। जब से धनंजय सिंह जेल गए है सैकड़ों समर्थक के यहां चूल्हा नहीं जला, धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद भी समर्थको का हौसला एकदम कम नहीं हुआ है वही जोश के साथ अपने नेता के लिए जी जी–जान लगा रहे है। हस्ताक्षर अभियान में विपुल सिंह, अंशुमान सिंह, निमिष सिंह, शुभम प्रकाश सिंह, एमडी शिराज, अमन पांडेय , सौरभ सिंह, महबूब खान, शुभम यादव, अभिषेक यादव, सचिन यादव, राहुल तिवारी, अनुराग शुक्ला, मयंक गुप्ता, गौरव वर्मा, अफजल सिद्दिकी, रेहान खां, अंकित सोनकर, दिलीप सोनकर, दीपू श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, राहुल सोनकर, शाहिद पठान, सुभाष गौतम, हरी गौतम, शिवम, चंदन आदि सैकड़ों समर्थक हस्ताक्षर अभियान में शामिल थे।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**