भैंस चोरी और धमकी मामले में जलालपुर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, नाजायज चाकू भी बरामद
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में भैंस चोरी और पीड़ित को धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 24 नवंबर की रात की है, जब करदहां गांव निवासी अन्नू सिंह पुत्र धनंजय सिंह की भैंस चोरी कर ली गई थी।
पीड़ित ने 25 नवंबर को थाने में लिखित तहरीर देकर गांव के ही विजय उर्फ भालू वर्मा और शनि गुप्ता पर चोरी का आरोप लगाते हुए बताया कि जब उन्होंने अपनी भैंस वापस मांगने की कोशिश की तो दोनों ने उन्हें धमकी दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की। सोमवार को पुलिस ने करदहां गांव निवासी आरोपी विजय उर्फ आलू पुत्र तेजभान वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस ने एक नाजायज चाकू भी बरामद किया है। पुलिस बाकी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment