Jaunpur news मोबाइल टावर चौकीदार की पिटाई के बाद मौत, पुलिस ने 8 संदिग्धों को लिया हिरासत में केराकत में सनसनी

जौनपुर/केराकत -थाना केराकत क्षेत्र के ग्राम बेलाव में मोबाइल टावर पर चौकीदारी का कार्य करने वाले दिवस यादव उर्फ रोहित यादव की पिटाई के बाद हुई मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। रविवार रात मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवकों द्वारा रोहित यादव पर हमला किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद मृतक के पिता शिवशंकर यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रकरण में मु.अ.सं. 354/2025 धारा 191(2), 191(3), 352, 103(1), 61(2) BNSS के तहत सुनीता समेत 8–10 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

मामले की

गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चार विशेष टीमों का गठन किया। टीमों द्वारा की गई तत्पर कार्रवाई में कुल 8 संदिग्ध (7 पुरुष, 1 महिला) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, घटना के वास्तविक कारणों और सभी हमलावरों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आगे की विधिक कार्यवाही तेज़ी से की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से रिटेलर्स गेट टूगेदर एवं ग्रीन वायर कार्यक्रम की हुई सफल लॉन्चिंग