शाहगंज जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई: क्लोन एक्सप्रेस से अंग्रेजी शराब की भारी खेप बरामद, तस्कर फरार

शाहगंज (जौनपुर)। रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एक बार फिर तस्करी नेटवर्क पर भारी पड़ी है। सोमवार शाम आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने शाहगंज जंक्शन पर चेकिंग अभियान के दौरान क्लोन एक्सप्रेस से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की। कार्रवाई के दौरान आठ बोरियों में भरी 96 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर–जयनगर रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 04642 क्लोन एक्सप्रेस में शराब की बड़ी तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस को पहले से थी। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन के स्टेशन पर पहुँचते ही बोगी संख्या B-1 को घेरकर तलाशी शुरू कर दी। जांच के दौरान बोरी में छिपाकर रखी गई शराब का खुलासा हुआ। 

अचानक की गई इस कार्रवाई से तस्कروں में भगदड़ मच गई और अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए। रेल पुलिस ने बताया कि शराब किसके द्वारा भेजी जा रही थी और इसे कौन प्राप्त करने वाला था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने आश्वस्त किया कि गिरोह से जुड़े लोगों की पहचान जल्द की जाएगी।

“रेलवे परिसर में तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाएगा।”

रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की इस संयुक्त कार्रवाई को तस्करी नेटवर्क पर बड़ा झटका माना जा रहा है।

Comments