30 मई को जौनपुर आयेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानें क्या है कार्यक्रम



जौनपुर।  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 30 मई को एक दिवसीय दौरे पर जनपद में आने की खबर है। श्री मौर्य जरिए हेलीकॉप्टर साढ़े 11 बजे सुईथाकला गांव में पत्रकार हेमन्त तिवारी के घर पर आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेंगे, उसके बाद जनपद मुख्यालय पर पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
एक बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिटिंग हाल में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर सकते है। इसके बाद  केशव मौर्या जनपद के विकास कार्यो और निर्माणाधीन कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद प्रयागराज चले जायेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।

*बक्सा थाने के गौशाला पर हुए विवाद में आया नया मोड़, बजरंगदल के जिला संयोजक सहित 11 लोगों पर दर्ज हुआ SC/ST सहित धाराओं में मुकदमा।*