जनपद में तीन दरोगा बने थानाध्यक्ष तो एक थानाध्यक्ष के पुलिस लाइन में हुआ तबादला


जौनपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक का कार्यभार जिस जोश और तेजी के पुलिस अधीक्षक डाॅ अजय पाल शर्मा ने किया था लगा कि पुलिस अधीक्षक अपना तेवर दिखाते हुए जनपद के अन्दर आकंठ भ्रष्टाचार की गोंद में गोताखोरी करने वाले थाना प्रभारियों नकेल कसते हुए पूरे जिले को एक बार तास के पत्ते की तरह फेट देगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्यभार ग्रहण करने बाद पहली बार अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस स्थापना समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श के उपरांत स्थानांतरण का चाबुक चलाया है।
जिसमें चार उ0नि0 ना0पु0 को जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए थानाध्यक्ष बनाया है हलांकि इसके पहले एक थाने के थानेदार को आरोप के चलते निलंबित करने बाद वहां नया थानाध्यक्ष बनाया था। स्थानांतरण के इस क्रम में उ0नि0 श्री रामप्रवेश कुशवाहा वाचक उ0नि0 थाना मछलीशहर से थानाध्यक्ष तेजीबाजार।उ0नि0  अश्वनी कुमार दुबे प्रभारी रिट सेल से थानाध्यक्ष सुरेरी। उ0नि0 महेश कुमार सिंह थाना बक्सा से थानाध्यक्ष सिकरारा। उ0नि0 संतोष कुमार पाठक थानाध्यक्ष तेजी बाजार से पुलिस लाइन।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची