बेसिक शिक्षा विभाग आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में जुटा,प्राथमिक विद्यालयो शुरू कार्यक्रम

 
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जनपद में आज़ादी के अमृत महोत्सव मनाने की कवायद तेज़ हो गई है, बेसिक शिक्षा विभाग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा० गोरखनाथ पटेल ने नेतृत्व में सभी परिषदीय विधालयों मे बड़े जोर शोर व जोश के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तथा शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, छात्र, छात्राएं हर घर तिरंगा फैराने के लिए लोगों को जोड़ते हुए प्रेरित कर रहे हैं।
आज विशेष अभियान शाहगंज ब्लाक में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल के देख-रेख में चला, जहाँ प्राथमिक विद्यालय तरसावा, बर्जी, राजेपुर, समदहा, खेतासराय, कम्पोजिट सरहद, चकराज सहावै, ऊर्दू प्राथमिक विद्यालय जमदहा आदि विद्यालयों पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लोगों को हर घर झण्डा फैराने के लिए प्रोत्साहित किया।
तरसावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रमणि मिश्र ने एक गीत " मेरी शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है, 11 अगस्त से 17 अगस्त तक, घर घर तिरंगा हो- हर घर तिरंगा हो " के माध्यम से सभी को आकर्षित किया। वही आज बच्चों के नारो "घर घर तिरंगा हो, हर घर तिरंगा हो" के नारो से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा।                                  
इस अवसर पर मोहम्मद मुस्तफा, प्रमोद शुक्ला, ज्योति गौड़, ओम प्रकाश वर्मा, अशोक सोनकर, रुपेश सिंह, अमरजीत, गज़ाला, अंजुम, सीमा सरोज सहित शिक्षक, शिक्षामित्र आदि उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार