भाजपा की जिला बैठक में हर घर तिरंगा अभियान पर बनी रणनीति, जनप्रतिनिधियों को पार्टी का निर्देश


जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप मे जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक देश में तिरंगे को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं इस पर चर्चा हुई। 
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला प्रभारी एव पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने कहा कि 9 से 11 अगस्त के बीच प्रभातभेरी निकालकर इसका प्रचार किया जाए. प्रभातफेरी में रघुपति राघव राजा राम और वंदे मातरम् जैसे गीत बजाए जाएं। इन कार्यक्रम में हर जनप्रतिनिधि को मौजूद रहना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि 10 से 12 अगस्त के बीच बीजेपी युवा मोर्चा की तिरंगा बाइक यात्रा भी निकाली जाए। 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए और 15 अगस्त को देखते हुए 11 अगस्त को सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई भी की जाएगी।
जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह मंडल अध्यक्ष से वृत्त्त लिया और कहा कि अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत जिलें के हर वासी वह अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराए और हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम के तहत जिलें मे भाजपा संगठन का लक्ष्य है कि जिले के 1.5 लख घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश का तिरंगा फहराया जाए।
कार्यक्रम को राज्य सरकार मे स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चन्द यादव, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने की।
उक्त अवसर पर जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, संतोष सिंह, राकेश वर्मा, संदीप सरोज, जिला मंत्री रविंद्र सिंह राजू दादा, उमाशंकर सिंह, प्रमोद यादव, राज पटेल, विपिन द्विवेदी, ओमप्रकाश सिंह, शशि मौर्य, पुर्व् जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, नगरपालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, शिवगोविन्द साहू, ब्लाक प्रमुख गण संजय सिंह, उमेश तिवारी, बृजेश यादव, सुनील यादव मम्मन, खुशबू सिंह, पवन पाल, धनंजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, हर्षु पाठक, आमोद सिंह, सिद्धार्थ राय, रोहन सिंह, रागिनी सिंह, विमला श्रीवास्तव, कनक सिंह, बेचन पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, मेराज हैदर, विनीत शुक्ला, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, मण्ड़ल अध्यक्ष गण विनोद शर्मा, बलवीर गौंड, यादवेंद्र सिंह, विनोद मौर्य, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, राजकेशर पाल, धर्मेंद्र मिश्रा, मदन सोनी, सुनील अग्रहरि, भोला सिंह, रामस्वारथ बिन्द, हृदय नारायण शुक्ला, वंशबहादुर पाल, भूपेश सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, शैलेश सिंह, अजय मिश्रा, नरेन्द्र विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, महेंद्र बिन्द, संतोष गुप्ता, चन्द्रेश गुप्ता, दिलीप शर्मा, केशव तिवारी, दिनेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह प्रमोद् सिंह, सुरेन्द्र पाठक, संजय सिंह, अवधेश सोनकर, दीपक पाण्डेय, उर्वशी सिंह, पूनम विश्वकर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश