सभी एसडीएम सुनिश्चित करे कि डोर टू डोर खाद्यान वितरित हो - डीएम जौनपुर

 जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर ने आदेशित किया है कि सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी तहसीलों में यह सुनिश्चित करें खाद्यान्न की कोई दिक्कत ना हो। इस विषय में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जिला आपूर्ति अधिकारी से लगातार संपर्क बनाए रखें। अपने मंडी सचिव को भी सतर्क रखें ।डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था भी करें। जिस प्रकार जनपद के जौनपुर कस्बे में की गई है। मेडिकल की और किराना की दुकानों के सामने एक एक मीटर की दूरी पर गोले बना दें और उस पर नंबर लिख दे । लोग उन्हीं गोलों में खड़े होंगे ।आपस में चिपक कर न खड़े हो यह सुनिश्चित किया जाए। कालाबाजारी अगर कोई करता हुआ मिले तो बिना हिचक  ३/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा दी जाए। तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों से बात कर ले और उनको आदेशित कर दें  कि वह अपने गांव को पूरी तरह से लाक डाउन करें ।ना गांव में बाहर का कोई व्यक्ति आये ना गांव का व्यक्ति कोई बाहर जाएगा। यह भी सुनिश्चित करें कि कुछ ऐसे भी लोग हो सकते हैं जिनके पास पैसे भी ना हो और खाने-पीने का सामान भी ना हो उनकी मदद के लिए स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग ले। कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। यह हम सब को सुनिश्चित करना है ।अगर इसमें आपको कहीं कठिनाई आई  तो मुझे तत्काल अवगत कराएं। मै व्यवस्था कराऊंगा। आप स्वयं आपके तहसीलदार आपके  नायबतहसीलदार खंड विकास अधिकारी भ्रमण पर रहें और यह सुनिश्चित करें कि घरों से कोई बाहर ना निकले घर में ही रहे। डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में लोगों के घरों में खाद्यान्न सामग्री सब्जी फल  आदि उपलब्ध कराया जाए। विदेश से आये लोगों का चिन्हीकरण हो चुका है उसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी ने आपको उपलब्ध करा दी हैं। सुनिश्चित करें कि कोई भी विदेश से आया व्यक्ति होम  कवारनटाइन के निर्देशों का पालन ना करें तो उसके खिलाफ तत्काल थाने में एफ आई आर दर्ज की जाए ।इसी प्रकार महाराष्ट्र केरला से आया कोई भी व्यक्ति अगर होम क्वॉरेंटाइन के सिद्धांत को पालन ना करें तो उसके विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज कराये।  इसका कड़ाई से पालन किया जाना है।पी तहसील क्षेत्र में संपूर्ण व्यवस्था बनानी है किसी भी व्यक्ति को कोई कठिनाई खाद्यान्न सामग्री की और दवा की ना हो शहर को लाख डाउन किया गया है तो शहर में कोई बाहर का व्यक्ति प्रवेश ना करें जो अधिकृत ना हो जिसको शासनादेश अनुसार छूट प्राप्त ना हो।  जमाखोरी करने वाले और मुनाफाखोरी करने वालों पर कड़ाई से पेश आए। प्रतिदिन शाम 5:00 बजे तक व्हाट्सएप पर पूरी डिटेल रिपोर्ट खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था व लॉक डाउन के बारे में की गई कार्रवाई की आप भेजेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड