ईंट से सिर कूचकर युवक की हत्या, लाश मिली झाड़ी में पुलिस छानबीन में जुटी
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित ग्राम सरायविक्रम में बीती रात एक युवक की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक झाड़ी में मिला है। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
मिला खबर के अनुसार ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी की जा रही है। बरसठी थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव निवासी पंधारी वनवासी (40) पुत्र बिरजू शनिवार को गांव के दो युवकों के साथ कहीं निकला था। रात में घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन नहीं मिला।
रविवार की सुबह किसी ग्रामीण ने जानकारी दी कि गांव के दक्षिण तरफ भगवान सिंह के घर के पास झाड़ी में निर्वस्त्र एक शव पड़ा है। नजदीक जाकर देखा गया तो उसका सिर ईंट से कूंचा गया था। जहां शव मिला वहां से करीब 50 फीट की दूरी पर खून के धब्बे भी मिले। ऐसे में आशंका जताई गई कि हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका गया है।
खून लगा ईंट भी वहीं पास से बरामद किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें