सफलता के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करें विद्यार्थी – कुलपति334 विद्यार्थियों ने पहले दिन किया प्रतिभागजॉब फेयर 2025 का हुआ आयोजन13 जून को परिसर के साथ कॉलेज के विद्यार्थियों को भी मौका
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय जॉब फेयर 2025 का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में हुआ. टीमलीज के सहयोग से आयोजित जॉब फेयर में विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर प्रतिभाग किया।
दो दिवसीय जॉब फेयर में दूसरे दिन परिसर के साथ ही महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा. पहले दिन 334 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया.13 जून को सुबह 9 बजे से जॉब फेयर में चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में आयोजित उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस के साथ सवाल का जवाब देना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाषा को बाधा नहीं समझना चाहिए. अगर आप हिंदी में बोल सकते हैं, हिंदी में बोलिए, इंग्लिश में बोल सकते इंग्लिश में बोलिए. अपने ज्ञान को प्रस्तुत करना आना चाहिए.
जॉब फेयर के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को कंपनियों से संपर्क करने में समस्या न हो और बेहतर रोजगार मिले इसलिए विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने चयन की प्रक्रिया को भी विस्तार से बताया. उन्होंने यह भी बताया कि 13 जून को परिसर के साथ ही महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। किसी भी विषय में स्नातक और परास्नातक के अंतिम वर्ष और पासआउट विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे.
केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने रोजगार मेला में आए हुए कंपनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए रोजगार के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नितेश जायसवाल ने किया.
उद्घाटन सत्र के पश्चात प्री प्लेसमेंट संवाद का आयोजन किया गया. इस सत्र में टीमलीज के प्रतिनिधि मो. अशद ने विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में अवसरों के बारे में विस्तार से बताया. द्विपक्षीय संवाद में विद्यार्थियों ने अपने सवाल भी पूछे. परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह आईक्यूएसी के वाह्य विशेषज्ञ विनीत सिंह, टीमलीज के प्रतिनिधि अभिनव श्रीवास्तव एवं अभिषेक त्रिपाठी, मंचासीन रहे. संचालन डॉ. सुशील कुमार ने किया.
टीमलीज के सहयोग से आयोजित जॉब फेयर में टीमलीज के प्रतिनिधि अभिनव श्रीवास्तव, मो. अशद एवं अभिषेक त्रिपाठी ने इन्क्यूबेशन सेंटर में चयन प्रक्रिया की. ईएलजीआई, इंटेलिस्मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, वी प्रोटेक्ट, क्रेडियलो, आरबीएल बैंक, एसबीआई कार्ड्स, एयरटेल इन्जीनियर एवं एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर कंपनी के विभिन्न पदों के लिए प्रक्रिया की गई.
इस अवसर पर प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. गिरिधर मिश्र, प्रो. राज कुमार सोनी, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ रसिकेश, डॉ. नृपेन्द्र सिंह, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, उप कुलसचिव बबिता सिंह, अमृत लाल, विशाल यादव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, श्याम त्रिपाठी, पंकज सिंह समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment