जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार
जौनपुर -जनपद में करोड़ों रुपये की नकली दवाओं का गोरखधंधा उजागर हुआ है। जांच में सामने आया है कि आगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के ड्रग माफियाओं के तार सीधे जौनपुर से जुड़े हुए हैं। जिला औषधि निरीक्षक रजत पांडेय द्वारा लिए गए दो दर्जन से अधिक दवाओं के सैम्पल में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इनमें से तीन नमूने अधोमानक पाए गए, जिन पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। श्री पांडेय ने बताया कि अब तक की जांच में 50 लाख रुपये से अधिक की नकली दवाएं जौनपुर के बाजार में बेचे जाने के संकेत मिले हैं। सहायक आयुक्त औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि आगरा की बंसल मेडिकल एजेंसी, एमएसवी मेडि पॉइंट और ताज मेडिको एजेंसी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इन कंपनियों के जरिए अकेले जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाएं खपाई जा चुकी हैं। गांधी कॉलोनी स्थित आयुष मेडिकोज पर छापेमारी के दौरान फर्म घर से संचालित होती पाई गई। कार्यालय में दवाओं का कोई भंडारण नहीं मिला, सिर्फ एलीग्रा-120 के 60 पत्ते बरामद हुए। बिल की जांच में सामने आया कि तरुण गिरधर ने आगरा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी से 3.45 कर...
Comments
Post a Comment