*घड़ी में 7:00 बजते ही यूपी में बजेंगे सायरन, छा जाएगा अंधेरा.....*
*केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभर रहे नए और जटिल खतरों के मद्दे नजर सभी राज्यों से 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है। सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के गृह सचिवों को गृह मंत्रालय की ओर से भेजे गए परिपत्र में कहा गया है कि मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन करें। नागरिकों को किसी भी हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना,बंकरों और खाइयों की साफ सफाई शामिल है।* *जंग वाला सायरन आमतौर पर निम्नलिखित स्थानों पर लगाया जाता है* *प्रशासनिक भवन... महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों और इमारतों में* *पुलिस मुख्यालय... पुलिस विभाग के मुख्य कार्यालयों में* *फायर स्टेशन... अग्निशमन विभाग के कार्यालयों और स्टेशनों में* *सैन्य ठिकाने... सैन्य बलों के ठिकानों और शिविरों में* *भीड़ भाड़ वाले इलाके...शहरों के व्यस्त और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में* *संवेदनशील इलाके... दिल्ली-नोएडा जैसे बड़े शहरों में विशेष रूप से संवेदनशील क्षे...
Comments
Post a Comment