भारतीय झंडा संहिता जागरूकता अभियान के तहत जनपद वासियों से एक अपील


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपदवासियों से अपील किया है कि भारत का राष्ट्रीय झंडा हम सभी भारत वासियों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है, यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। राष्ट्रीय झंडे के लिए हम सभी के मन में प्रेम, आदर और निष्ठा है। हम सब आजादी के 76वें वर्ष को ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ के रूप में मना रहे हैं, जिसके तहत हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम उत्साह के साथ चलाई जा रही है। हम सभी का राष्ट्रीय, सामाजिक और नैतिक कर्तव्य बनता है कि इतने बड़े पैमाने पर झंडा फहराए जाने के बाद अगर हमें कहीं भी तिरंगा झंडा कटा-फटा, गंदा, जमीन पर पड़ा/पेड़ पर/बिल्डिंग पर अटका हुआ मिले तो उसे अनदेखा न करते हुए, भारतीय झंडा संहिता में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही झंडा को सुरक्षित रखे, जिससे झंडे की गरिमा बनी रहे।
उन्होंने  आमजनमानस से अपील किया है कि देश की आन-बान-शान इस राष्ट्रीय झंडे का सम्मान अति उत्साह के क्षणों में भी बनाये रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।