नकल माफियाओ पर यूपी बोर्ड परिषद की नजर टेढ़ी पकड़े जाने पर लगेगा रासुका


प्रदेश में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर विभाग सक्रिय है। नकल माफियाओं पर शिक्षा परिषद की नजर टेढ़ी है। शासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि अगर किसी भी केंद्र पर नकल की शिकायत मिलती है तो तत्काल जिम्मेदार पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही उसकी संपत्ति कुर्क कराई जाए।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वीडियो क्रांफ्रेंसिंग में निर्देश मिले हैं कि ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया जाए जो नकल कराने की गतिविधियों में शामिल रहे हैं। ऐसे लोग जो सांठ-गांठ कर परीक्षा में नकल कराते हैं। उनके विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम की कार्रवाई की जाएगी।
बताया कि अगर किसी ने कानून व्यवस्था को बाधित किया तो उसके खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देशन में नकल रोकने के लिए जिले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये जाएं। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं सहित प्रश्नपत्रों की सुरक्षा में पुलिस तैनात रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज