नैक के लिए सामूहिक प्रयास जरूरीः कुलपति


 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को दो दिवसीय नैक कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में विश्वविद्यालय की नैक की तैयारियों की बिंदुवार चर्चा हुई और सुझाव पर अमल का निर्णय लिया गया। 
समापन सत्र को संबोधित करतीं हुई कुलपति  प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि नैक का मूल्यांकन सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न होता है। विश्वविद्यालय हित में सभी मिलकर नैक के लिए जो भी आवश्यक हो समयबद्ध तरीके से करें। 
कार्यशाला के प्रशिक्षक  एवं नैक के असिस्टेंट सलाहकार डॉ.नीलेश पांडेय ने कहा कि नैक के  लिए विभागवार डॉक्यूमेंट  तैयार करें। विश्वविद्यालय परिसर के विभागों द्वारा बहुत सारी गतिविधियाँ और उपलब्धियां हासिल की गई है उनकी रिपोर्ट और फ़ोटो की फाइलिंग होनी चाहिए।अपने अच्छे कामों की प्रस्तुति सही ढंग से करने पर  नैक में अच्छी ग्रेडिंग मिलती है। आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. मानस पाण्डेय ने दो दिन की कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की. धन्यवाद ज्ञापन प्रो देवराज सिंह, समन्वयन डा. गिरधर मिश्र एवं संचालन डॉ धर्मेंद्र सिंह ने किया।  

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई