नैक के लिए सामूहिक प्रयास जरूरीः कुलपति


 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को दो दिवसीय नैक कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में विश्वविद्यालय की नैक की तैयारियों की बिंदुवार चर्चा हुई और सुझाव पर अमल का निर्णय लिया गया। 
समापन सत्र को संबोधित करतीं हुई कुलपति  प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि नैक का मूल्यांकन सभी विभागों के सामूहिक प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न होता है। विश्वविद्यालय हित में सभी मिलकर नैक के लिए जो भी आवश्यक हो समयबद्ध तरीके से करें। 
कार्यशाला के प्रशिक्षक  एवं नैक के असिस्टेंट सलाहकार डॉ.नीलेश पांडेय ने कहा कि नैक के  लिए विभागवार डॉक्यूमेंट  तैयार करें। विश्वविद्यालय परिसर के विभागों द्वारा बहुत सारी गतिविधियाँ और उपलब्धियां हासिल की गई है उनकी रिपोर्ट और फ़ोटो की फाइलिंग होनी चाहिए।अपने अच्छे कामों की प्रस्तुति सही ढंग से करने पर  नैक में अच्छी ग्रेडिंग मिलती है। आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. मानस पाण्डेय ने दो दिन की कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की. धन्यवाद ज्ञापन प्रो देवराज सिंह, समन्वयन डा. गिरधर मिश्र एवं संचालन डॉ धर्मेंद्र सिंह ने किया।  

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया