वृक्ष धरा का भूषण है, करते मुक्त प्रदूषण है, लायंस क्लब क्षितिज ने किया वृक्षारोपण



जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज के सदस्यों के द्वारा कचहरी रोड स्थिति जेल के पास बने पार्क में लायन जय कृष्ण साहू की अध्यक्षता में लगभग 150 पीपल बरगद नीम जामुन आदि वृक्षों का रोपण किया गया तथा पुराने वृक्षों की देखभाल भी की गई। जैसा कि हमारे गवर्नर जी का आह्वान था कि 18 जुलाई को सभी लोग एक साथ मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं उसी के अंतर्गत हमारे सभी लायन साथियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया सभी सदस्यों ने अपने घरों व आसपास खाली पड़ी जगहों पर वृक्ष लगाए और सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा "वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण है" तो अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और वायुमंडल में फैले प्रदूषण को कम करें जिससे हमें सांस लेने के लिए शुध्द वायु मिल सके।
निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाने से अधिक उनको कटने से बचाना है, जो हम आप आसानी से कर सकते हैं अपने जीवन में कागज टिशु पेपर आदि के इस्तेमाल को कम कर के वृक्षों को कटने से बचा सकते हैं तो आज हम सभी शपथ लेते हैं की आज से हम अपनी जेब में एक रुमाल अवश्य रखेंगे और टिशू पेपर का उपयोग नहीं करेंगे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, सर्वेश जयसवाल, सुनील जयसवाल, राजीव गुप्ता, कौशल त्रिपाठी, विष्णु सहाय, नीरज सिंह नीतीश सिंह  अतुल कुमार सिंह दीपक साहू आदि लोगों ने सेवा कार्य में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। अंत में से सचिव प्रदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड