पीएम शहरी आवास में वित्तीय अनियमिता के आरोप में डीएम ने दो कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा


जौनपुर। परियोजना अधिकारी, डूडा, अनिल कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत आपराधिक षड्यंत्र करके वित्तीय अनियमिता करने वाले डूडा के दो कर्मचारियों तथा सी0एल0टी0सी0 यशवीर सिंह एवं कन्सलटेन्ट एम0आई0एस0 आमिर खान के विरूद्ध जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर थाना लाइन बाजार में सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उक्त कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने की खबर से डूडा के कर्मचारियों एवं जे0ई0, सर्वेयरों में हड़कंप मचा गया है।
डूडा चेयरमैन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अनुसार राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) लखनऊ द्वारा सन् 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के क्रियान्वयन हेतु डूडा जौनपुर में सी0एल0टी0सी0 के पद पर नियुक्त किये गये आउटसोर्सिंग कर्मचारी यशवीर सिंह तथा उक्त आवासीय योजना की क्रियान्वयन हेतु नामित कन्सलटेन्ट एजेन्सी मेसर्स सरयू बाबू इंजीनियर्स इण्डिया प्रा0लि0 सूडा भवन लखनऊ द्वारा नियुक्त किये गये एम0आई0एस0 आमिर खान के द्वारा आपराधिक षडयंत्र करके प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 07 लाभार्थियों को दुबारा प्रथम किस्त की धनराशि पचास-पचास हजार रूपए तथा 05 लाभार्थियों को दुबारा द्वितीय किस्त की धनराशि डेढ़-डेढ़ लाख रुपए एवं 12 ऐसे व्यक्ति जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के डी0पी0आर0 में शामिल ही नही है (आउट आफ डी0पी0आर0) को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि तथा 03 लाभार्थियों के प्रथम किस्त की धनराशि दूसरे व्यक्ति के खाते में अवमुक्त कर वित्तीय अनियमिता की गई है। 
उक्त मामले की जानकारी परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा तथा मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय द्वारा संज्ञान में लाये जाने पर सी0एल0टी0सी0 यशवीर सिंह, को नोटिस दिलवाई गई है, किन्तु श्री सिंह वसूली कार्य के प्रति उदासीन रहे। यशवीर सिंह स्थानीय होने के कारण जब मन करता है, ये आफिस चले आते हैं और जब मन करता है बिना बताये आवास पर चले जाते हैं, और जब जी करता है, बिना बताये फील्ड में चले जाते हैं। श्री सिंह अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह, मनमाना कार्यशैली के आदी हो चुके हैं। इन्हें बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद इनके द्वारा विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाले परिवादों एवं जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले पत्रों का निस्तारण कार्य लंबित रखतेे है तथा इनके द्वारा आवास के लाभार्थियों से प्राप्त होने वाली पत्रावलियों के पूर्णता का परीक्षण एवं उनका रख-रखाव सही ढंग से नही किया जा रहा है। श्री सिंह कन्सलटेन्ट एजेन्सी के जे0ई0 एवं सर्वेयरों के ऊपर दबाव बनाकर उनसे पैसे वसूल करते हैं और जो जे0ई0, सर्वेयर पैसे देने में आनाकानी करता है, उसका जियोटैग येन केन प्रकारेण रिजेक्ट कर दिया जाता है। 
परियोजना अधिकारी डूडा जौनपुर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर डूडा के सी0एल0टी0सी0 यशवीर सिंह एवं तत्कालीन एम0आई0एस0 आमिर खान के विरूद्ध थान लाइन बाजार में आपराधिक षड्यंत्र एवं वित्तीय अनियमिता के आरोप में एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने