आयोग और जिला प्रशासन के मत प्रतिशत आंकड़े में फिर मिला अन्तर


चुनाव आयोग ने छठे चरण के मतदान के फाइनल आंकड़े जारी कर दिए हैं। शनिवार को हुए इस चरण के मतदान में कुल 54.04 प्रतिशत मतदान हुआ।
जारी आंकड़ों के अनुसार, सुल्तानपुर में 55.63 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 51.45 प्रतिशत, फूलपुर में 48.91 प्रतिशत, इलाहाबाद 51.82 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर में 61.58 प्रतिशत, आजमगढ़ में 56.16, बस्ती में 56.67, भदोही में 53.07, डुमरियागंज में 51.97, लालगंज में 54.38, मछलीशहर में 54.49, संतकबीरनगर में 52.57, जौनपुर 55.59 और श्रावस्ती में 52.83 प्रतिशत मतदान हुआ।
चुनाव आयोग के आंकड़े और जिला प्रशासन के आंकड़ो में फिर अन्तर मिला है। उदाहरण के तौर पर जनपद जौनपुर के 73 लोकसभा का मतदान प्रतिशत पहले दिन जिला प्रशासन ने जारी किया उसके अनुसार 55.52 प्रतिशत मतदान हुआ और मछलीशहर मे 54.43 प्रतिशत हुआ था लेकिन आयोग के जारी आंकड़े में  जौनपुर में 55.59 और मछलीशहर में 54.49 हो गया है। दोनो जगह पर .7 प्रतिशत मतदान बढ़ गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार