राज्यमंत्री गिरीश चन्द 26 से 28 फरवरी तक अपने कार्यालय पर इस समय जनता से मिलेंगे

 

जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया कि  राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद यादव 26 फरवरी को 9.00 बजे से 10.30 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से भेट एवं जन सुनवाई करेंगे। 11.00 बजे तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर के मारकण्डेय सिंह सभागार में संस्थापक दिवस समारोह में भाग लेंगे। 27 फरवरी को 9.00 बजे से 10.00 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय में जनता से भेंट एवं जनसुनवाई, 11.30 बजे ग्राम लकरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ में करेंगे। 1.00 बजे करेपट्टी में डूडा द्वारा निर्मित सड़क का लोकार्पण, ग्रामसभा लपरी में मनरेगा के अंतर्गत इंटरलॉकिंग व नाली का लोकार्पण, ग्रामसभा मनेछा में विधायक निधि द्वारा निर्मित इंटरलॉकिंग एवं नाली का लोकार्पण, ग्रामसभा धौरईल में जूनियर विद्यालय से प्रजापति बस्ती तक इंटरलॉकिंग, प्राथमिक विद्यालय से श्री सत्यनारायण सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग, नहर से अमलदार सिंह के घर होते हुए श्री सत्य नारायण सिंह के घर तक का इंटरलॉकिंग का लोकार्पण करेंगे। रात्रि विश्राम लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में करेंगे। 28 फरवरी को 9.00 बजे से 11.00 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय पर जनता से भेट एवं जनसुनवाई, 12.30 बजे नगर पालिका परिषद ग्राउंड कोतवाली चैराहा में नगर उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम