मूर्ति विसर्जन स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जौनपुर।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर सद्भावना पुल के निकट बनाए गए विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को दिए।

उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए वाहनों का रूट चार्ट पहले से निर्धारित रहे। साथ ही विसर्जन स्थल पर बैरिकेडिंग की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। जिलाधिकारी ने विशेष निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान लाउडस्पीकर से अत्यधिक ध्वनि न की जाए।

जिलाधिकारी ने आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त प्रकाश, मेडिकल किट, गोताखोर, नाव आदि सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह, दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि