जल,जंगल,जमीन बचेगा, तभी रहेगा सुरक्षित जीवनविद्यार्थियों ने पर्यावरण, मानसिक स्वास्थ्य और साइबर जागरूकता पर लगाई पोस्टर प्रदर्शनी
- Get link
- X
- Other Apps
जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में पर्यावरण, मानसिक स्वास्थ्य और साइबर अपराध से जुड़े १०० से अधिक पोस्टर प्रदर्शित किए गए।
इस अवसर पर जल संचयन-जन भागीदारी के नोडल अधिकारी और पर्यावरण विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि यदि हम अपने जंगल, जमीन और जल को प्रदूषण से बचा लें तो हम अपने जीवन को सुरक्षित रखने में काफी हद तक सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यही तीनों तत्व जीवन की असली लाइफलाइन हैं। प्रदर्शनी में वर्षा ऋतु के जल संरक्षण, सतत प्रबंधन और भूगर्भ जल के कम से कम दोहन की आवश्यकता पर विशेष ध्यान दिया गया।
प्रदर्शनी की संयोजक डॉ. अन्नू त्यागी ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण, साइबर अपराध और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पोस्टरों के माध्यम से दिए गए संदेश आज के मानव जीवन के लिए अत्यंत मूल्यवान हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर संकट का दौर है, वहीं साइबर अपराध से जागरूक रहना भी समय की मांग है।
इस अवसर पर विज्ञान संकाय के डीन प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. राम नारायण, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. सिपाही लाल, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. ए. के. मौर्य समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यों की सराहना की
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment