ब्लॉक स्तर पर गणित ओलंपियाड का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न
बच्चों में गणित के प्रति उत्साह एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है : बी ई ओ सोरांव सुमन मिश्रा
सोरांव / ब्लॉक संसाधन केंद्र सोरांव में ब्लॉक स्तर पर गणित ओलंपियाड का सफल आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा के नेतृत्व एवं निर्देशन में सम्पन्न हुआ। आयोजन में नोडल अधिकारी के रूप में रीता शर्मा ( गणित ए०आर०पी० ) एवं संतलाल चौरसिया ( सामाजिक विषय ए०आर०पी० ) ने संपूर्ण ओलंपियाड प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया। परीक्षा संचालन में कक्ष निरीक्षक कंजिका पांडेय प्राथमिक विद्यालय इस्माईलगंज प्रथम एवं अश्विनी कुमार विशेष सहयोग रहा। ब्लॉक स्तर पर आयोजित इस गणित ओलंपियाड में कक्षा 6, 7 एवं 8 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। प्रश्नपत्र निर्धारण एवं आयोजन में समयबद्धता, गोपनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखी गई। इस अवसर पर डायट मेंटर रिचा राय का विशेष योगदान रहा जिन्होंने ओलंपियाड के आयोजन हेतु मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए। उनके सुझावों के आधार पर संपूर्ण कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ और बच्चों में गणित के प्रति रुचि एवं समस्या समाधान कौशल को प्रोत्साहन मिला। बी ई ओ सोरांव सुमन मिश्रा ने बतलाया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में गणित के प्रति उत्साह एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों के सामूहिक प्रयास से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment