*जौनपुर जिले के मान्यताप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे पीस कमेटी के हुए सदस्य नामित।*
*जौनपुर।* जनपद के जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर दिनेश चंद्र ने जिले के मान्यता प्राप्त जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे को जिला शांति समिति (पीस कमेटी) का सदस्य नामित किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे वर्ष 1986 में दैनिक "आज" इलाहाबाद से पत्रकारिता शुरू की और 18 जून 1990 को वाराणसी से प्रकाशित दैनिक "आज" के जिला प्रतिनिधि नियुक्त हुए। वर्ष 1996 में इनकी कार्य क्षमता को देखते हुए देश की अग्रणी समाचार एजेंसी यूनाइटेड न्यूज आफ इंडिया (यूएनआई) ने इन्हें जिला संवाददाता के रूप में नियुक्त किया है।
वर्ष 2004 में प्रसार भारती की तरफ से जिले में आकाशवाणी के संवाददाता के रूप में श्री दुबे को नियुक्त किया गया, श्री दुबे 2010 तक दैनिक "आज" के जिला संवाददाता रहे, उसके पश्चात स्वास्थ्य की वजह से इन्होंने दैनिक "आज" में पत्रकारिता करना छोड़ दिया, तब से आकाशवाणी और यूएनआई में समाचार देते रहे।
वर्ष 2024 में 65 वर्ष पूर्ण होने पर ये आकाशवाणी से सेवानिवृत हो गए। वर्तमान में श्री दुबे न्यूज़ एजेंसी यूएनआई के मान्यता प्राप्त जिला संवाददाता है, इसके साथ ही साथ ही श्री दुबे 1982 से सिविल कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। श्री दुबे को पीस कमेटी का सदस्य नामित किए जाने पर बड़ी संख्या में जिले भर से शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
Comments
Post a Comment