गिरिधरपुर के लाल ने रच दिया इतिहास — पहली ही कोशिश में NEET PG में शानदार सफलता!


जौनपुर जनपद के छोटे से गांव गिरिधरपुर से निकले डॉ. काशिफ ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। डॉ. इदरीस अहमद खान के सुपुत्र डॉ. काशिफ ने NEET PG परीक्षा में 5600वीं रैंक हासिल कर अपने सपनों को साकार कर दिखाया और अब वे MD/MS की राह पर अग्रसर हैं।

 उनकी शिक्षा यात्रा भी प्रेरणा से भरी रही — सिद्धीकपुर के सेंट जॉन स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने कर्नाटक के प्रतिष्ठित K.S. Hegde Medical College, Mangalore से MBBS की डिग्री हासिल की। इस वर्ष मार्च में उन्होंने चार महीने तक कठिन परिश्रम कर NEET PG की तैयारी की और पहली ही बार में सफलता प्राप्त की।

 उनका सपना था एक कुशल सर्जन बनना और आज वह सपना साकार हो चुका है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है, बल्कि पूरे गांव में उत्सव का माहौल है। लोग गर्व से कह रहे हैं  "गिरिधरपुर का बेटा अब देश का डॉक्टर बन गया!"

 डॉ. काशिफ की सफलता यह साबित करती है कि अगर लगन और मेहनत हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरे जनपद से शुभकामनाएं मिल रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार