पूर्व मंत्री के कालेज से 70 हजार रुपये की चोरी,, गोदरेज की अलमारी का लाकर तोड़कर दिया घटना को अंजाम
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे स्वर्गीय पारसनाथ मौर्य का यह कॉलेज शीतला चौकिया धाम के निकट अलीखानपुर गांव में स्थित है।
बताते हैं कि रोज की तरह शाम को कॉलेज में आए शुल्क व अन्य पैसे को संबंधित कर्मचारी विद्यालय के आलमारी में रखकर लॉक कर दिए। बाहर से भी मुख्य कमरे का दरवाजा बंद कर ताला लगाया गया था। शनिवार की सुबह जब कार्यालय के कर्मचारी वहां पहुंचे तो कार्यालय के मुख्य दरवाजे में लगे ताला की कुंडी टूटा हुआ था । कमरे में रखा गया अन्य सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने कमरे में रखी लोहे की अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखा 70 हजार रुपए गायब कर दिया ।
आखिरकार शनिवार की सुबह विद्यालय के प्रधानाचार्य
राहुल कुमार ने इस मामले की सूचना थाना लाइन बाजार व शीतला चौकिया पुलिस चौकी को दिया । पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments
Post a Comment