दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नन्दलाल मौर्य का हुआ निधन शोक की लहर



जौनपुर।दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी नन्दलाल मौर्य एडवोकेट के का आज सोमवार को हृदयाघात के कारण मुम्बई स्थित अस्पताल में निधन हो गया है। दाह संस्कार भी बौद्ध धर्म के अनुसार मुम्बई में ही उनकी पुत्री द्वारा किया गया है।
मिली खबर के अनुसार विगत तीन दिन पूर्व उनको हृदयाघात हुआ उपचार के लिए परिजन मुम्बई ले गये वहां पर चिकित्सक ने बाई पास सर्जरी करके उन्हे बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन काल के आगे किसी का बस नहीं आज सुबह लगभग 8 बजे उन्होने अन्तिम सांस लिया और काल के गाल में समा गये। 
उनके निधन की खबर आते ही जनपद में उनके शुभ चिन्तको और परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया है। नन्दलाल मौर्य जी एक वरिष्ठ अधिवक्ता हो के साथ ही बड़े ही समाज सेवी व्यक्ति रहे है। रूढ़ीवादी परम्पराओ का विरोध करते हुए भगवान बुद्ध के बताये मार्ग और सिद्धांत पर चल जन सेवा में जीवन पर्यन्त लगे रहे। उनके निधन की खबर पर बड़ी तादाद में लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया