हिमांशु विक्रम सिंह का चरित्र प्रमाणपत्र शिकायत पर डीएम ने किया निलंबित


जौनपुर। जिलाधिकारी ने हिमांशु विक्रम सिंह पुत्र नागेन्द्र प्रसाद सिंह ग्राम-सेहमलपुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर का चरित्र प्रमाण-पत्र पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के संस्तुति के क्रम में कार्यालय जिलाधिकारी, जौनपुर के प्रमाण पत्र संख्या-534/ फार्म कीपर, जौनपुर, दिनांक 24-08-2020 द्वारा निर्गत किया था। जिसे अब निलंबित कर दिया है। जनता दर्शन के समय आशीष कुमार सिंह पुत्र जनार्दन सिंह, निवासी ग्राम- लोहगाजर, थाना जलालपुर, जौनपुर के प्रार्थना पत्र पर पृष्ठांकन जगदीश नरायन राय, विधायक जफराबाद जौनपुर द्वारा आवश्यक कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी है, जिसमें हिमांशु विक्रम सिंह उर्फ आशु सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह उपरोक्त के ऊपर थाना लाइन बाजार में अपराध संख्या-243/21 धारा-147, 148, 324, 504, 506, 307, पंजीकृत है, परन्तु इनके द्वारा न ही चरित्र प्रमाण-पत्र निरस्त किये जाने हेतु प्रार्थना-पत्र दिया गया, न ही इसकी कोई सूचना कार्यालय पर दिया गया और इनके द्वारा तथ्य छिपाकर आज भी चरित्र प्रमाण-पत्र का उपयोग करते हुए ठेकेदारी का कार्य किया जा रहा है। अतः उक्त प्रकरण की जाँच कराकर चरित्र प्रमाण-पत्र निरस्त करते हुए उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है।
अतः हिमांशु विक्रम सिंह पुत्र नागेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी ग्राम- सेहमलपुर, थाना जलालपुर, जनपद-जौनपुर का चरित्र प्रमाण पत्र संख्या - 534/फार्म कीपर, जौनपुर, दिनांक 24-08-2020 को अग्रिम आदेशों तक के लिए निलम्बित किया जाता है। पुलिस अधीक्षक, जौनपुर की आख्या प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी, जौनपुर की अनुमति प्राप्त किये बिना भविष्य में प्रमाण-पत्र का प्रयोग किया जाता है तो उसे अवैध माना जायेगा तथा उपरोक्त की वसूली भी की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया

मुख्तार की मौत का मामला पहुंच रहा है ठंडे बस्ते में,आ गई बिसरा की जांच रिपोर्ट,जानें जांच रिपोर्ट में क्या है