महंगाई राहत के बकाया भुगतान सहित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर पेंशनर्स का विशाल प्रदर्शन


जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद शाखा के अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर पेंशनर्स ने प्रदर्शन करके अपनी मांगों को शीघ्र पूरी करने की मांग किया।पेंशनर्स की मांगो से सम्बंधित ज्ञापन धरना स्थल पर पहुंच कर अपर जिलाधिकारी वित्त राम प्रकाश ने प्राप्त कर अपने सम्बोधन में मुख्यमन्त्री जी को भेजने का आश्वासन दिया। सर्व प्रथम ज्ञापन से सम्बन्धित मागं को पढ़ कर जिला मंत्री राजबली यादव ने सभी को अवगत कराया जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए चकबंदी मिनीस्ट्रीयल संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट मिनीस्ट्रीयल के पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह, शिवप्रसाद पाण्डेय, धन्नजय यादव, संजय पाठक, जयप्रकाश गुप्ता, रमाशंकर निसाद, नरेंद्र त्रिपाठी, नन्दलाल सरोज, हीरालाल पाण्डेय, अशोक कुमार मौर्य, कंचन सिंह, के के त्रिपाठी, मिठाई लाल, केसरी प्रसाद, रामकेश यादव, पेंशनर्स के साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष डॉ० प्रदीप कुमार सिंह, मन्त्री देवस कुमार यादव, सम्प्रेक्षक अमर बहादुर यादव, संयुक्त मन्त्री सुजीत कुमार ने अपने संबोधन में पेंशनर्स की समस्या के शीध्र समाधान करने की मांग किया साथ ही आगामी सधर्ष में हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। बक्ताओ ने सरकार की शिथिलता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बड़े से बड़े संघर्ष का संकल्प लिया।
सभा में मुख्य रूप से राम अवध लाल, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रमेश, पारसनाथ, भानुप्रताप श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, राधे श्याम सेठ, बिक्रमाजीत, राम दत्त यादव, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार मौर्य, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव आदि पेंशनर्स उपस्थित रहे। सभा का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने