टीबी के मरीजो को रेडक्रास सोसाइटी ने वितरित किया पौष्टिक आहार और किट


जौनपुर।रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में सरकार के टीवी मुक्त भारत अभियान क तहत पोषण आहार किट,डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी और हाइजिन किट का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि डा० एम पी सिंह ने अपने उद्बोधन में टीवी से कुपोषित मरीजों को समय पर दवाई लेने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये कहा। किसी प्रकार की असुविधा होने पर अस्पताल के कर्मचारियों को उनका सहयोग करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होने कहा कि क्षय रोग एक घातक रोग है, लेकिन लाइलाज नही है। टीबी रोगियों के लिये दवा के साथ साथ प्रोटीन युक्त पोषक आहार का सेवन बहुत जरूरी है।इस कार्यक्रम मेंअतिथि के रुप में संयुक्त निदेशक आर. टी. पीएमओ. उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने क्षय रोग के कारण, उसके लक्षण, बचाव और परहेज के बारे मे बताया।कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजीव कुमार, रेड क्रॉस के सचिव डॉ० मनोज वत्स, कोषाध्यक्ष डॉ० संदीप पांडेय, रवी सिंह, डी पी एम सत्यव्रत त्रिपाठी, विनय सिंह, सलिल यादव, राजीव श्रीवास्तव, सुशील अग्रहरी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

जौनपुर में साली ने जीजा पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, बहन को पीटकर किया बेहोश