जौनपुर में काग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत धर्मेंद्र मिश्रा बनाए गए महराजगंज अध्यक्ष।
जौनपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत जिले की तहसीलों और ब्लाकों का गठन नए पैमाने पर लगातार किया जा रहा है. जिस क्रम में जिले की महाराजगंज ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में लमहन गांव निवासी धर्मेंद्र मिश्रा पुत्र जगन्नाथ मिश्रा उर्फ बड़े लाल को ब्लाक अध्यक्ष का दाईत्व पार्टी द्वारा सौंपा गया। जिसके क्रम में शुक्रवार को एक गांव में एक जनसभा का आयोजन कर जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में ब्लाक अध्यक्ष व अन्य ब्लॉक सदस्यों के नामों की घोषणा किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सार्दुल सम्राट सिंह, हरिशंकर दूबे, विनोद मिश्रा, अरूण मिश्रा, नसीम अहमद, रामकरन विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमें सौपी है उसे सच्चे मन से निष्ठा पूर्वक पूरा करेंगे साथ ही पार्टी के जनहितकारी नीतियों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ कांग्रेस पार्टी के चौमुखी विकास का पूरा प्रयास करेंगे।
Comments
Post a Comment