महाकाल गैंग का सदस्य मुलायम यादव गिरफ्तार

जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाकाल गैंग के वांछित अभियुक्त प्रीतम यादव उर्फ मुलायम यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से गडासानुमा धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनोज कोटेदार पर हमले में शामिल आरोपी अपने साथियों संग नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इटौरी क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान तीनों अभियुक्त भागने लगे, जिसमें से दो फरार हो गए जबकि प्रीतम यादव बाइक से गिरकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह महाकाल गैंग का सदस्य है और दुश्मनी होने पर पूरा गैंग एकजुट होकर वारदात करता है। उसने स्वीकार किया कि इटौरी और सिद्दीकपुर की घटनाओं में गैंग के सदस्य शामिल रहे। उसने अपने फरार साथियों के नाम मोहित यादव और प्रांजल यादव बताए, जबकि अन्य सदस्यों में अनुराग यादव उर्फ पिंटू, राजगौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला व ओमकार सिंह का नाम लिया।

प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव के साथ उपनिरीक्षक गिरीश बल्लभ शुक्ला, सुनील कुमार वर्मा, सचिदानन्द यादव, उमेश कुमार व कांस्टेबल विनोद सिंह एवं कृष्णा यादव शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|